हाथरस, मई 20 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। आलू राजा के कम भाव के कारण किसान परेशान है। किसानों ने अपने आलू को होल्ड कर दिया है। कोल्ड स्टोरेजों से अभी तक महज दस प्रतिशत ही निकासी हो सकी है। जबकि पिछले वर्ष मई महीने तक 25 प्रतिशत आलू की निकासी हो गई थी। जिले में 145 कोल्ड स्टोरेज है। इस बार जिले में 55 हजार हेक्टेयर किसानों ने आलू की पैदावार की है। मगर किसानों का आलू में होल्ड है। यही कारण है कि आलू की निकासी इस साल पिछले साल की तुलना में धीमी है। 10 फीसदी आलू पिछले साल की तुलना में कोल्ड स्टोरेज से कम निकल रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल का डंप आलू भी समाप्त हो गया है। जानकारों का कहना है कि देशभर में सादाबाद व हाथरस के आलू पर व्यापारियों की नजर गढ़ी हुई है। गर्मी के तेवर हल्के होते ही आलू की डिमांड बढ़ेगी। आलू अपने ताव पर होगा। खुदाई के दौर ...