उरई, दिसम्बर 30 -- उरई। उरई शहर की राठ रोड स्थित गुरुद्वारे के सामने लेबर अड्डे पर मौजूद मजदूर लाल दीवान ने बताया कि पिछले 5-6 दिनों से उसको और कई मजदूरों को भीषण सर्दी की वजह से काम नहीं मिला है। अमूमन मजदूर जिले के दूर दराज के गांव के हैं और यहां किराए के कमरों में रहते हैं जो रोजाना कमाते हैं और उसी से कुछ रुपए से खाना पीना करते हैं पर पांच दिनों से कम न मिलने की वजह से आलू या बैंगन घूम कर खा रहे हैं या फिर मंदिरों के भंडारे पर आश्रित है। कुछ ऐसी ही बात मजदूर रफीक ने भी कही। उसने भी कहा कि 5 दिनों से काम नहीं मिला है सोचा था नए साल में घर जाएंगे और परिवार के साथ खुशी मनाएंगे पर काम न मिलने से सब कुछ अधूरा रह गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...