गंगापार, जनवरी 16 -- इस समय की गई गेहूं की खेती को बचाने के लिए किसानों की परेशानी अब उनके मुंह जबानी सुनी जा सकती है। किसानों का कहना है कि अब जब गेहूं की खेती को पानी और खाद की आवश्यकता है तो उस समय न तो नहर में पानी छोड़ा जा रहा है और न ही समिति पर खाद ही मिल पा रही है।परिणाम स्वरुप हमारी गेहूं की फसल खराब रही है। खाद के लिए समिति पर जाओ तो वहां खाद नहीं मिलती और पानी के लिए पंप पर जाओ तो वहां मोटर खराब है या विद्युत कटौती चल रही है जिसके कारण पंप बंद है की बात सुन सुन कर अब किसानों में घोर निराशा व्याप्त होती जा रही है। क्षेत्र के पाल पट्टी, कोटर, रेंगा, चंद्रोदया, बड्डिहा, माझियारी आदि गांवों से जुड़े किसान रजनीश तिवारी, बब्बू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, गिरिजा प्रसाद, कृष्ण कुमार, कमलेश कुमार, अशोक कुमार विष्णु कुमार, अभिषेक कुमार आदि ...