लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। कैंट इलाके में मंगलवार को वन विभाग ने कैमरों के जरिए जांच की, लेकिन तेंदुए के नए पगचिह्न नहीं मिले हैं। उसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए वन विभाग कैमरों से नजर रख रहा है। हालांकि क्षेत्र में तेंदुए की दहशत बरकरार है। डीएफओ का कहना है कि दूसरे दिन तेंदुए के पगचिन्ह नहीं मिले हैं। कैंट क्षेत्र में तेंदुए के सड़क पार करने का वीडियो वायरल हुआ था। जंगल के खेतों में तेंदुए के पगचिन्ह भी मिले थे। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत बन गई थी। कैंट क्षेत्र में गन्ना अनुसंधान संस्थान के आसपास, इच्छूपुरी कॉलोनी, गीतापुरी और आसपास की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों में काफी डर बना हुआ है। रेंजर संजय कुमार ने टीम के साथ जाकर मंगलवार को क्षेत्र में जांच पड़ताल की। कैमरों आदि के जरिए भी तेंदुए की हरकतों का पता लगाने की कोशि...