प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन के बाद जो हालात सामने आए हैं वो कुछ चौंकाने वाले हैं। 2025 की सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत मतदाता अगर मिले नहीं तो 31 दिसंबर को प्रकाशित होने वाले आलेख्य और 28 फरवरी को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची लगभग उतनी ही होगी, जितनी वर्ष 2003 में थी। दरअसल वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिले में कुल 33 लाख 38 हजार 693 मतदाता थे। जबकि वर्ष 2025 की जो सूची बीएलओ निकले उसमें मतदाताओं की संख्या 46 लाख 92 हजार 660 थी। चार नवंबर से जब घर-घर जाकर प्रपत्र लेने का काम शुरू हुआ तो इसमें लगभग 12 लाख मतदाता ऐसे मिले, जिनका कोई विवरण नहीं मिला। ये मतदाता या तो अनुपस्थित थे या फिर कहीं और चले गए जबकि कुछ की मौत की बात कही गई। अब 46...