नई दिल्ली, जून 7 -- साउथ कोरियन कंपनी Samsung की ओर से भारतीय मार्केट में ढेरों डिवाइसेज ऑफर किए जा रहे हैं और कंपनी अलग-अलग सेगमेंट में कई फोन ऑफर कर रही है। अब सीधे 14 हजार रुपये की छूट पर Galaxy A55 5G खरीदने का मौका ग्राहकों को मिल रहा है। इस डिवाइस को मिड-प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया था लेकिन अब मिडरेंज प्राइस पर खरीदा जा सकता है। आइए आपको इस फोन पर मिल रहे ऑफर और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं। सैमसंग स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 25,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस को पिछले साल मार्च में 39,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया था। यानी लॉन्च प्राइस के मुकाबले यह फोन 14 हजार रुपये से सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI Ban...