नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- PM Kisan Installment Not Received: अगर आप एक किसान हैं और PM-Kisan योजना की किस्त आपके बैंक खाते में नहीं आई है, तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं। कई बार किसानों को 2,000 रुपए की किस्त समय पर नहीं मिलती। इसका कारण बैंक-खाता लिंकिंग, आधार मिसमैच, गलत IFSC, नाम की स्पेलिंग गलती या डेटा अपडेट में देरी हो सकता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि सरकार ने शिकायत दर्ज करने और समस्या हल करने के लिए कई आसान तरीके उपलब्ध कराए हैं और उनमें से ज़्यादातर ऑनलाइन हैं। PM-Kisan का लाभ पाने के लिए किसान को न तो किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत है और न लंबी लाइन लगाने की। सिर्फ मोबाइल से ही आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायत नंबर प्राप्त कर सकते हैं और उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप PM-Kisan के लिए शिकायत...