गंगापार, अगस्त 30 -- पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की पत्नी बबली यादव ने स्कार्पियो में रही रायफल के अभी तक न मिलने की बात कही है। उनका कहना है कि रायफल कहां है और उन्हें अभी तक क्यों नहीं मिली। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की भी मांग की है। अभी तक वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर भी रोष जताया। भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी की मांग पर तुरंत कमिश्नर व डीएम से बात कर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को कहा। इंस्पेक्टर नवाबगंज राघवेन्द्र सिंह से भी कहा कि घटना को अंजाम देने वाले बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए। साथ ही रायफल बरामद करके पीड़ित परिवार को सौंपा जाए। हथिगहां मोहम्मदपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष ने परिजनों को ढांढस बंधाया। इंस्पेक्टर नवाबगंज रा...