पीलीभीत, जुलाई 22 -- हमलावर बाघिन को पकड़ पाने में वन विभाग की एक्सपर्ट टीमें भी नाकाम साबित हो रही है। बाघिन वन विभाग की टीमों को गच्चा दे रही है। टीमें बाघिन को पकड़ पाना तो दूर उसकी लोकेशन तक ट्रेस नहीं कर पा रही है। सोमवार को भी पूरे दिन हमलावर बाघिन की तलाश में टीमें इधर उधर की खाक छानती रही लेकिन उसकी कोई लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई। बाघिन के न पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के 22 गांवों के स्कूल लगातार बंद चल रहे हैं। जिससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में शिफ्टवार पुलिस और वनकर्मियों की डयूटी लगाई जा रही है ताकि बाघिन दोबारा किसी पर हमला न कर दे। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम फुलहर,मडलिया और सैजनिया में दो लोगों को मौत के घाट उतारकर दो लोगों को घायल करने वाली हमलावर बाघिन का गुरूवार स...