जामताड़ा, नवम्बर 21 -- नहीं मिली नौकरी तो वैज्ञानिक तकनीक से करने लगा सब्जी की खेती बना आत्मनिर्भर जामताड़ा,प्रतिनिधि। मदनाडीह का युवा किसान इम्तियाज को सरकारी नौकरी नहीं मिली तो उसने उम्मीद नहीं छोड़ी और खेती को एक नए आधुनिक और लाभदायक व्यवसाय के रूप में अपनाया और आज वह एक सफल किसान बन गया है। स्नातक पास इम्तियाज विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए कठिन परिश्रम के बल पर खुद को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया बल्कि आज दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत बना है। 10 एकड़ जमीन पर कर रहा है खेती: इम्तियाज ने बताया कि आज वह कुल 10 एकड़ जमीन पर सब्जी की खेती कर रहा है। इस 10 एकड़ जमीन में कुछ जमीन उसकी अपनी है तो कुछ लीज पर लेकर वह बैगन, टमाटर, फूलगोभी, बंदागोभी सहित कई अन्य सब्जियों की खेती कर रहा है। जिससे उसे अच्छे आमदनी भी हो रही है। इम्तियाज ने बताया कि उस...