मुरादाबाद, अक्टूबर 18 -- शनिवार को धनतेरस पर जमकर खरीदारी हुई। तमाम चीजों को खरीदने में लोगों ने जमकर धन बरसाया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत कई कर्मचारियों का धनतेरस का त्योहार दो महीने की तनख्वाह नहीं मिलने के चलते फीका रह गया। जिला अस्पताल समेत सरकारी अस्पतालों में कार्यरत आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को धनतेरस से पहले भी वेतन नहीं मिला। इन कर्मचारियों को दो महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। अगस्त और सितंबर के महीने की तनख्वाह उन्हें दिवाली से पहले मिल जाने की उम्मीद थी। इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों को भी लंबित मानदेय नहीं मिलने की समस्या सामने आई। मुरादाबाद में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों और आशा कार्यकत्रियों को ...