बिहारशरीफ, मार्च 8 -- नहीं मिली जमीन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अटका जमीन न होने से वर्षों से अटका स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य सरकारी प्रयासों के बावजूद रास्ते की समस्या नहीं हुई दूर स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए नई जमीन का प्रस्ताव भेजा गया नूरसराय में बनकर तैयार, नगरनौसा अब भी इंतजार में सीएचसी बनने से लोगों को मिलेगी राहत, लेकिन जमीन की दिक्कत बरकरार नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर लंबे समय से चली आ रही समस्या अब भी बनी हुई है। सरकार अभी तक जमीन अधिग्रहण नहीं कर पाई है। जिससे प्रखंड के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। सीओ सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पहले उस्मानपुर लोदीपुर मौजा में खेसरा संख्या 414 के तहत 70 डिसमिल जमीन सीएचसी के ...