हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई। डायल 102 नंबर पर मांग करने के बाद भी एंबुलेंस न मिलने पर ई रिक्शा का गर्भवती महिला को सहारा लेना पड़ा। इससे उसे अस्पताल पहुंचने में देरी हुई। ई-रिक्शा पर ही मेडिकल कॉलेज के निकट आनंद टाकीज के पास प्रसव हो गया। प्रसूता को पति ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जच्चा, बच्चा की हालत सामान्य है। प्रसूता के पति ने फोन करने पर भी एंबुलेंस सुविधा न मिलने का आरोप लगाया है। महोलिया शिवपार निवासी सर्वेश कुमार मेहनत मजदूरी करता है। पत्नी हेमलता को गुरुवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सर्वेश ने 10:01 बजे डायल 102 पर एंबुलेंस के लिए फोन किया। आरोप है कि एंबुलेंस फोन रिसीव होने के बाद बात करने वाले ने उनसे यह भी पूछा कि उसे एंबुलेंस किस लिए जरूरत है। तब उसने महिला को प्रसव होने की बात बताई। उसके बाद अच्छे ढंग से बात ...