कानपुर, अक्टूबर 27 -- चौबेपुर के गौरी लख्खा गांव के मंदिर में टूटी मिली प्रतिमाएं पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया फोटो है। चौबेपुर, संवाददाता। एक सख्स ने सिद्धियां प्राप्त करने के लिए दो साल से बाल नहीं कटवाए। यूट्यूब पर वीडियो देखकर तांत्रिक क्रिया की सिद्धि प्राप्त करने में जुट गया। भोर होने से पहले वह मंदिर व जंगलो की तरफ चला जाता था। बावजूद इसके उसे कुछ प्राप्त नहीं हुआ। इससे हतोत्साहित होकर वह गांव के मंदिर में पहुंचा और वहां स्थापित शिवलिंग का अरघा और नंदी की मूर्ती तोड़ डाली। चौबेपुर के गौरी लख्खा गांव में जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। गौरी लख्खा गांव में पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार आकाश बाजपेई उर्फ मनू ने कराया था। वह प्रतिदिन सुबह छह...