बुलंदशहर, अगस्त 5 -- नगर क्षेत्र से कांवड़ लेने निकले फोटोग्राफर का कई दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। देहात पुलिस ने उसकी गुमशुदगी को एफआईआर में तरहीम कर गहन जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष ने फोटोग्राफर के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला कृष्णानगर क्षेत्र निवासी दीपक कश्यप फोटोग्राफर का काम करते हैं। 7 जुलाई को दीपक कश्यप अपने घर से कांवड़ लाने के लिए निकले थे। मोहल्ले के ही युवक आकाश ने दीपक कश्यप को भूड चौराहे पर छोड़ दिया और वापस आ गया। इसके बाद से ही दीपक कश्यप का कोई अतापता नहीं है। पीड़ित परिजनों के अनुसार उसी दिन से दीपक के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से प्रशांत कश्यप ने कोतवाली देहात में अपने चाचा दीपक कश्यप की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस को उम्मीद थी कि कांवड़ यात्रा पूरी होने ...