मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त करने के लिए पीड़िता पिछले सात महीनों से अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन उसको इंसाफ नहीं मिल रहा है। रविवार को पीड़िता ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर इंसाफ दिलाए जाने की मांग की। रतनपुरी थाना क्षेत्र के मधु पुत्री महकार ने बताया कि गांव निवासी दो दबंगों ने 11 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जमीन पल कब्जा होने के बाद से परिवार के लोग मानसिक रूप से परेशान रहते हैं। आरोप है कि दबंगों ने जमीन कब्जाने के बाद से पिता को भी कई बार बंधक बनाकर पीटा। घटना की शिकायत करने थाने में पहुंची तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि 27 अगस्त को अपने पिता के साथ खेत पर काम करने जा रही थी, दबंगों ने रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू कर दी। पिता को...