बलिया, दिसम्बर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुरलीछपरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत दलकी नं. एक के पुरवा सारंगपुर निवासी कमलेश राम ने अपने निजी जमीन से सामुदायिक शौचालय हटाए जाने की मांग पिछले पांच सालों से कर रहे हैं। भू-स्वामी का आरोप है कि प्रधान, सचिव और पंचायत के अन्य जिम्मेदारों ने यह झांसा दिया था कि उनके नाम पर शौचालय निकला है बताकर निजी जमीन में शौचालय बना दिया। निर्माण के बाद उसे जानकारी हुई कि यह सामुदायिक शौचालय है। विरोध करने पर उसे मुआवजा तथा केयर टेकर बनाने का आश्वासन देकर किसी तरह समझा-बुझा कर शांत करा दिया गया। लेकिन उसे दो सालों तक मुआवजा नहीं मिला और न ही उसे केयर टेकर बनाया गया। लिहाजा वह करीब पांच साल पहले से शौचालय को बंद कर जमीन खाली कराने के लिए जिम्मेदारों से गुहार लगा रहा है। ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय निर्माण में शा...