धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज में तीन साल बाद 24 सितंबर की देर रात और 27 सितंबर को हुए नेत्रदान में मिले चारों कॉर्निया मंगलवार को रिम्स रांची आई बैंक भेज दिए गए। कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग को सुयोग्य जरूरतमंद नहीं मिला। चूंकि 14 दिनों में कॉर्निया खराब हो जाता है, इसलिए उसे रिम्स भेजा गया है ताकि उसका इस्तेमाल हो सके। बता दें कि धनबाद में नेत्र बैंक दोबारा शुरू होने के बाद सबसे पहले मुरली नगर निवासी 79 वर्षीय तुलसीदास मोदी के निधन के बाद परिजनों की सहमति से नेत्र रोग विभाग की टीम ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी कर कॉर्निया प्राप्त किया था। इसके बाद कतरास निवासी मनोज सोनी ने अपने पिता रामचंद्र सोनार का मरणोपरांत नेत्रदान कराया गया था। नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ ...