सहारनपुर, जून 4 -- खतरे में जान डालकर रील बनाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवक रेलवे ट्रैक पर पुशअप करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो थाना कुतुबशेर क्षेत्र के बताया जा रहा है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। सोमवार को कारों में स्टंट दिखाते हुए युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मंगलवार को सोशल मीडिया पर 34 सेकेंड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर लाइनों के दोनों तरफ हाथ रखकर बिना शर्ट के पुशअप करते दिखाई दे रहा है। वीडियो खत्म पर होने पर युवक खड़ा होकर शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। इसके पश्चात वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है। वीडियो थाना कुतुबशेर क्षेत्र का बताया जा रहा है।...