नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- उत्तर प्रदेश के बाद अब त्रिपुरा से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। खबर है कि पत्नी के विवाहेतर संबंधों से परेशान होकर शख्स ने यह कदम उठाया है। बुधवार को दोनों पक्षों की सहमति के बाद एक स्थानीय हिंदू मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया। पुलिस का कहना है कि सहमति से हुए इस कार्य के चलते उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतरीबाजार के रहने वाले नयन साहा ने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में दे दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। उन्हें खुशी खुशी साथ रहने दें।' इधर, नव दंपति का कहना है कि आपसी सहमति के बाद ही दोनों ने शादी की है। रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है ...