अहमदाबाद, सितम्बर 30 -- गुजरात हाई कोर्ट ने आस-पास के गांवों के जलाशयों में हो रहे प्रदूषण के संबंध में कोर्ट के आदेशों का लंबे समय तक पालन न करने पर चार IAS अधिकारियों और धोलका शहर के मुख्य अधिकारी को कोर्ट की अवमानना (Contempt of Court) का नोटिस जारी किया है। जस्टिस ए.एस. सूपेहिया और न्यायमूर्ति एल.एस. पीरजादा की पीठ ने 25 सितंबर को जिन अधिकारियों के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का नोटिस जारी किया, वे हैं: ➤आर.बी. बारड (गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड - GPCB के अध्यक्ष) ➤सुजीत कुमार (अहमदाबाद जिला कलेक्टर) ➤रमैया मोहन (नगर पालिका आयुक्त और गुजरात शहरी विकास कंपनी लिमिटेड - GUDCL की प्रबंध निदेशक) ➤एम. तेन्नारसन (GUDCL के अध्यक्ष) ➤प्रार्थना जडेजा (धोलका की मुख्य अधिकारी) चूंकि इन अधिकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने उनसे नि...