गोंडा, सितम्बर 24 -- गोंडा। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद भी जिले के कई प्रमुख सड़कों का घाव नहीं भरा जा सका है। जिससे लोगों का चलना चलना दूभर है। ऐतिहासिक स्थलों के सामने वाली सड़क भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। शहर के पंतनगर मोहल्ले की रामलीला मैदान वाली सड़क भी दस वर्षों से जर्जर स्थिति में है। यह स्थिति तब है जबकि इस मैदान पर नवरात्रि में हर वर्ष रामलीला का मंचन होता है और हजारों लोग इसी सड़क से मैदान तक पहुंचते हैं। शहर के पंत नगर की सड़क दस साल से अधिक समय से खराब है। जबकि राम लीला मैदान में दशहरा की तैयारी शुरू हो गई है। मैदान की साफ सफाई कराई जा रही है। बीते वर्ष में दशहरा के दिन भारी बारिश से रामलीला में फॉरच्यूनर से चढ़कर रावण और राम का युद्ध मंचन हुआ था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। विकास भवन से पंत नगर ...