बलरामपुर, अप्रैल 23 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। विकासखंड तुलसीपुर के परसिया कला मार्ग से बदलपुर जाने वाला संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से लगभग पांच हजार लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से निकलना ग्रामीणों के लिए खतरों से खाली नहीं रह गया है। सबसे ज्यादा परेशानी साइकिल व बाइक सवारों को हाती है। आए दिन सवार सड़क के गड्ढों में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। विद्यालय के बच्चे भी सड़क पर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस मार्ग से छात्र-छात्राओं को जाने के लिए तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परसिया कला मार्ग से बदलपुर सड़क टूटकर बिखर गई है, जिस कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क की गिट्टियां उजड़कर बिखर गई हैं जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यासागर, जाकिर हुसैन, बाबूला...