कौशाम्बी, जुलाई 14 -- नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद आधार कार्ड के लिए बीआरसी नेवादा में लगाया गया शिविर बच्चों के काम नहीं आ पा रहा है। कार्ड न बनने से अभिभावकों में रोष है। अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए नेवादा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कैंप लगा हुआ है। इसके लिए कर्मचारी की भी तैनाती है। सोमवार को अभिभावक अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने पहुंचे तो कैंप में काफी भीड़ थी। केंद्र पर तैनात कर्मी ने बताया कि एक दिन में केवल 20 लोगों का ही बन रहा है, इसलिए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। बरोलहा में तैनात अध्यापक शिवनंदन सिंह ने बताया कि विद्यालय में छुट्टी होने के बाद वह कैंप में आते हैं। शाम पांच बजे तक ही आधार कार्ड बन पाता है। इसलिए समय कम मिल पाता है। अतिरिक्त कर्मचारी की तैनाती नहीं है। सारा दिन बैठने के बाद अभिभावक भी अपना ...