गंगापार, अगस्त 12 -- कोरांव/गिरगोंठा/हिन्दुस्तान संवाद सचित्र तहसील कोरांव में दूसरे दिन मंगलवार को भी लामबंद अधिवक्ता थाना प्रभारी खीरी और महिला दरोगा के खिलाफ हड़ताल करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे। पिछले सप्ताह तहसील कोरांव में विधि व्यवसायरत अधिवक्ता धीरेन्द्र शुक्ला के साथ लेड़ियारी चौकी पर थाना प्रभारी खीरी कृष्ण मोहन सिंह और वहां मौजूद महिला दरोगा प्रीती रावत द्वारा उन्हें कुर्सी पर से उठाते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। इसकी शिकायत पीड़ित अधिवक्ता ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामबहादुर सिंह से की थी। मामले की गंभीरता से लेते हुए बार अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को पत्रक जारी कर दोनों दरोगाओं को खीरी थाने से हटाए जाने को कहा था। परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से तहसील कोरांव के अधिवक्ता पुलिसिया कार्यप्रणाली को लेकर सोमवार...