अमरोहा, नवम्बर 15 -- शहर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की सुस्त कवायद के बीच सालभर पहले ढहाया गया यात्री प्रतीक्षालय अब तक भी बनकर तैयार नहीं हुआ है। मौसम में लगातार बढ़ती सर्दी के बीच पिछले साल की तरह इस बार भी यात्रियों को ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना होगा। वहीं यात्रियों की परेशानी को लेकर रेलवे अफसर गंभीर नहीं हैं। अमृत भारत योजना के तहत चल रही शहर के रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की कवायद बेहद धीमी है। स्टेशन पर करीब 18 महीने पहले ढहाया गया यात्री प्रतीक्षालय अब तक भी बनकर तैयार नहीं हुआ है। रेलवे अफसरों की लापरवाही के चलते पिछली सर्दियों में यात्रियों को स्टेशन पर ठिठुरते हुए रात काटनी पड़ी थी। वेटिंग रूम का निर्माण न किए जाने से इस बार भी यात्री सर्दी और कोहरे के बीच ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर होंगे। मौसम में बढ़ती सर्...