जहानाबाद, सितम्बर 14 -- मेहंदिया, निज संवाददाता। भाकपा माले ने कहा है कि चंदा, उपाध्याय बिगहा, मैनपुरा समेत कई गांवों में बिजली केजर्जर तारों को लेकर लोग परेशान है। कभी भी अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर मसूदपुर में पंचायत स्तरीय बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा जिले के कई गांवों में बिजली तारों की समस्या है। कही पर तार जर्जर तो कही पर तार लटक कर झूल रहा। बिजली विभाग की घोर लापरवाही है।सरकार को जनता की समस्या से कई लेना देना नहीं है। विभागों को लुट का खुली छूट दे दी गई है। लोगों को सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ एक बड़े आंदोलन करने की जरूरत है। बैठक में माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार, शंभू कुमार, बिहारी चंद्रवंशी, बिशन दास, रं...