मेरठ, अगस्त 6 -- मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) के प्रस्तावित चुनाव की तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा। यह चुनाव 14 अगस्त को ही मेरठ कॉलेज में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगा। मूटा के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.रक्षपाल सिंह एवं चुनाव अधिकारी प्रो.अर्चना दीक्षित, प्रो.श्योराज सिंह सहित विभिन्न समितियों की हुई ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया। समिति ने निर्णय उस प्रस्ताव पर लिया है जिसमें मूटा चुनाव 14 अगस्त के बजाय अन्य किसी तिथि में कराने की अपील की गई थी। प्रो.रक्षपाल सिंह के अनुसार मूटा चुनाव 14 अगस्त को ही हेागा। इस बैठक में ग्रीवेंस कमेटी से प्रो.अवधेश कुमार, प्रो.धीरेन्द्र सिंह, प्रो.हिमांशु सिंह, प्रो.डीसी कटियार, डॉ.गंगेश दीक्षित, डॉ.विपिन कुमार, डॉ.विनीता दूबे, फुपुक्टा अध्यक्ष प्रो.वीरेन्द्र सिंह चौहान एवं महामंत्री प्रो.प...