कुशीनगर, अगस्त 26 -- कुशीनगर। रामकोला नगर पंचायत के दो वार्डों के विद्युत उपभोक्ता पिछले एक माह से विद्युत तार के बार बार टूटने से काफी परेशान हैं। यह दिक्कत अब और बढ़ गई है। एक सप्ताह से इन दोनों वार्डों को आपूर्ति करने वाला विद्युत तार नित्य टूट रहा है। लाइनमैन रोज शाम को तार जोड़ते हैं दूसरे दिन अन्य जगह टूट जाता है। रामकोला विद्युत उपकेन्द्र का गांव मोरवन जो अब विस्तारित नगर पंचायत का हिस्सा है। वार्ड नम्बर 9 व 3 को विद्युत आपूर्ति बारी टोला के प्राथमिक विद्यालय के पास लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से होती है। दोनों वार्डों के लिए अलग अलग लाइन बनी है। पूरे वार्ड में नंगे तार की जगह केवलिंग हो गया है, लेकिन दोनों वार्डों को आपूर्ति देने वाला तार वही 35 वर्ष पुराना ही है। बीच खेत से जाने वाले तारों को सड़क के किनारे करने की वजह से दो वर्ष ...