अमरोहा, मई 21 -- नगर के रहरा अड्डे पर शराब के ठेके के सामने जर्जर हालत में खड़ा बिजली का खंभा किसी भी दिन हादसे का सबब बन सकता है। आशंका जताई जा रही है तेज हवा के दौरान कभी भी खंभा और इस पर लगी उच्च शक्ति लाइन गिर सकते हैं। यहां खासी भीड़ रहने की वजह से जनहानि भी हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर खंभा बदलवाने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उधर, बिजली विभाग के एसडीओ मिथिलेश कुमार का कहना है कि शहर में जर्जर खंभे व तार बदले जा रहे हैं, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...