प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में जमीन, मकान खरीदने वालों को इस बार राहत मिली है। सर्किल रेट पूर्ववत रखा गया है। इससे जमीन, मकान खरीदने वालों को अतिरिक्त व्यय नहीं करना होगा। जिले में पिछले साल एक सितंबर को नया सर्किल रेट लागू किया गया था। इस बार फिर 11 अगस्त से नया रेट लागू होना था। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने एडीएम, एआईजी स्टांप और सभी तहसील के सब रजिस्ट्रार से इस बाबत रिपोर्ट मांगी थी। सभी ने पूर्व से निर्धारित दरों के सामान ही रिपोर्ट दी थी। एआईजी स्टांप यादवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पहले से प्रभावी मूल्यांकन सूची की दरें आगे भी यथावत रखी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...