मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- 10 फरवरी 2025 को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर अनियंत्रित यात्रियों ने ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (एक्स. जयनगर-नई दिल्ली) के एसी कोच की 73 खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। इस कृत्य के जवाब में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पूर्व मध्य रेलवे ने अपराध संख्या 168/2025 के तहत रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी), 146, 153 और 174 (ए) के तहत मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई की। एक आरोपी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। कुंभ जाने के दौरान कई स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों द्वारा तोडड़ फोड़ की खबरें पिछले दिनों आईं। उसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए आरपीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तकनीकी सा...