मुंगेर, मार्च 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में शनिवार की रात शंटिंग के दौरान हुई वैगन बेपटरी मामले को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के जीएम मिलिंद देवऊस्कर गंभीर है। तथा सोमवार को हेडक्वार्टर से पांच सदस्यीय जांच टीम को जमालपुर भेजा है। जांच टीम में पूर्व रेलवे कोलकाता के प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (पीसीओएम) सोमित्र विश्वास, प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर (पीसीएसओ) राम बहादुर राय, प्रिंसिपल चीफ मेकनिकल इंजीनियर (पीसीएमई) शिलेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर (पीसीई) विक्रम गुप्ता सहित पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता थे। जांच टीम की अगुवाई प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर (पीसीओएम) सोमित्र विश्वास ने की। तथा सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल सहित डिप्टी अधिकारियों के साथ कारखाना के एसएसवाई यार्ड स्थित न...