नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- बालों से जुड़ी समस्याएं काफी कॉमन हो गई हैं। खासतौर से बालों का झड़ना, शाइन गायब होना और दोमुंहे बाल; लगभग हर किसी के लिए परेशानी की वजह हैं। इस सिचुएशन में ज्यादातर लोग महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन उनका भी कोई खास फायदा नहीं दिखता। ऐसे में क्यों ना आप कुछ घरेलू नुस्खे ही ट्राई करें? ये सिर्फ किफायती नहीं होते, बल्कि काफी इफेक्टिव भी होते हैं। नवनीत कौर भाटिया (Dr. cures) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऐसी ही एक रेमेडी शेयर की है। इसके लिए बस आपको अपने रेगुलर शैंपू में चायपत्ती और कुछ दो-चार चीजें एड करनी हैं। आइए जानते हैं।घर पर ही बनाएं अपना हर्बल शैंपू डॉ नवनीत कौर भाटिया बताती हैं कि अगर आपको हेयरफॉल, दोमुंहे बाल, असमय बालों का सफेद होना या बालों की शाइन चली जाना; जैसी कोई भी प्रॉब्...