एटा, अक्टूबर 17 -- एटा के दो तालाबों के पर्यटक स्थल बनाने की प्रक्रिया दो वर्ष में भी पूरी नहीं हो सकी। सरकार चाहती थी कि यहां पर पर्यटकों के आने के लिए एतिहासिक तालाब बनाए जाए। यह काम पूरा नहीं हो सका है। अभी भी निर्माणाधीन होने के कारण किसी को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल सका। तालाब में 50 एचपी की नाव चलाने की योजना है। ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव मलावन का तालाब करीब 125 बीघा में फैला हुआ है। इस तालाबा का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। तालाब को झील का रुप दिया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी लघु सिंचाई विभाग को दी गई थी। मलावन में तालाब को तैयार किया जा रहा है। इसमें लोगों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया। ब्रेंच लगाई जाएंगी। बीच-बीच में सुंदर पौधे लगाए जाने की योजना थी। तालाब से जीटी रोड तक यह रोड तैयार किया जा रहा है। इससे आने-जाने में सुगमता र...