बेगुसराय, मई 6 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा करोड़ों रूपए खर्च कर जिले में दो जगह फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। खेलो इंडिया के ग्रामीण स्तर पर लोगों को खेल के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन लोगों में इसको लेकर उदासीनता के भाव देखे जा रहे हैं। बरौनी खेलगांव में फुटबॉल को देखने अच्छी संख्या में दर्शक नहीं पहुंच रहे हैं। इससे अधिकारियों और ग्रामीणों में चिंता का भाव देखा जा सकता है। हलांकि आस पास के लोगों में आयोजन को लेकर उत्साह है। वे नियमित मैदान पहुंचकर मैच का आनंद ले रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा था कि लोगों के आने से स्टेडियम भर जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। स्कूली बच्चे स्टेडियम पहुंच रहे हैं। स्कूलों द्वारा बच्चों को बरौनी खेल गांव लाया जा रहा है। लेकिन अन्य दर्शकों का आना नहीं हो रहा है। स्टेडियम ...