झांसी, दिसम्बर 20 -- गार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी तो पहुंच गए पर वहां कुछ अधिकारी नहीं पहुंचे। इस पर उन्होंने सख्त नाराजी जाहिर की। कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस मुख्यमंत्री की वरीयता में है। इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने एएमए और एक्सईएन लघु सिंचाई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए। शिकायतों को सुनने उनके साथ एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी पहुूंचे थे। अधिकारियों की अनुपस्थिति पर खफा होते हुए सख्त नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई अश्वनी सिन्हा और एएमए अली वारिस जिला पंचायत नहीं पहुंचे थे। इन्हें कारण बताओ नोटिस देने के आदेश दे दिए। डीएम ने कहा शिकायत निस्तारण में मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता का शिकायत निस्तारण से संतुष्ट होंना ही शिकायत का सही उचित निस्तारण माना जाएगा। जनपद में ब...