जमशेदपुर, जून 23 -- जमशेदपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत राज्य खाद्य निगम के गोदामों और कुछ जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच के लिए सोमवार को आने वाली केन्द्रीय टीम नहीं पहुंची। आपूर्ति अधिकारी टीम के आने का इंतजार करते रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को ही टीम को आना था। दरअसल यह टीम जिले में स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदामों की जांच करने आ रही है। हालांकि वह पीडीएस कंट्रोल एक्ट के तहत संचालित राशन दुकानों को देख सकती है कि वहां पर एनएफएसए के तहत निर्धारित नियमों का अनुपालन हो रहा है या नहीं। इसके तहत जिले की 21 जन वितरण दुकानों की सूची तैयार की गई थी जहां पर टीम को ले जाया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...