रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। नाबालिग से छेड़छाड़ से जुड़े सात साल पुराने मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी आकाश वर्मा को पोक्सो मामले की विशेष अदालत ने गुरुवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। सुनवाई के दौरान चार्जशीट में सूचीबद्ध एक भी गवाह नहीं पहुंचा। कई अवसर दिए जाने के बावजूद गवाहों की गवाही दर्ज नहीं हो सकी, जिसके कारण मामला कमजोर पड़ गया। इसका लाभ आरोपी को मिला। मामले में उस पर आरोप था कि उसने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुकान से चिप्स खरीदने के दौरान नशे की हालत में छेड़छाड़ किया। जबरन घर में खींचने की कोशिश करने और विरोध करने पर पीएनसी पाइप से हमला करने का आरोप था। घटना साल 2018 का था। इसको लेकर सुखदेव नगर थाना में आकाश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, आरोपी को मामले में अग्रिम जमानत प्राप्त थी।

हिंदी ...