पीलीभीत, मई 17 -- असम हाईवे पर स्थित एक ढावा पर तीन दिन पूर्व जमकर मारपीट हुई एवं फायरिंग की घटना हुई थी। मामले में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। पुलिस अब तक इसमें आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है। घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है शुक्रवार देर शाम संयुक्त किसान मोर्चा के लोग कोतवाली पहुंचे। यहां पर घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक नरेश त्यागी से वार्ता की। कोतवाल ने आज सुबह आठ बजे तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वास दिया है। इस आश्वासन पर संयुक्त मोर्चा के लोगों ने गिरफ्तारी न होने पर कोतवाली गेट पर ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...