रुडकी, जुलाई 15 -- रहीमपुर फाटक की पुलिया व शिवपुरम गली नंबर-10 का नाला नहीं खुल पाया है। लोगों के विरोध के आगे निगम अधिकारियों की नहीं चल पाई है। इससे पनियाला रोड व शिवपुरम आदि में जलभराव की समस्या बढ़ने की आशंका है। पनियाला रोड, शिवपुरम, राजेंद्र नगर आदि इलाकों का पानी रहीमपुर फाटक की पुलिया व शिवपुरम गली नंबर-10 के नाले से हो रहा था। इन नालों की भी पूरी निकासी नहीं है। पिछले दिनों हुई बारिश इस रहीमपुर के ग्रामीणों के खेतों व घरों में पानी भर गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिया के नाले को बंद कर दिया था। इसी तरह से शिवपुरम गली-10 के लोगों ने भी नाले को बंद कर दिया है। इससे पीछे के इलाकों के पानी निकासी को परेशानी बढ़ गई है। पानी सड़क पर आ रहा है। तेज बारिश होने की स्थिति में जलभराव होने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...