गाजियाबाद, जुलाई 1 -- डीएम सर्किल रेट से गृहकर(House Tax) नहीं लिए जाने का लाभ शहर के साढ़े चार लाख से ज्यादा करदाताओं को मिलेगा। जिन लोगों के पास तीन हजार रुपये का बिल आ रहा था, नई दर के बाद उनके पास 12 हजार रुपये बिल पहुंचा था। अब इन्हें बढ़ा हाउस टैक्स नहीं देना होगा। नगर निगम का पिछले वित्त वर्ष तक 12 मीटर सड़क की चौड़ाई पर कवर्ड रेट 96 पैसा था। कारपेट रेट 1.61 पैसा था। 12 से 24 मीटर चौड़ी सड़क का कवर्ड रेट 1.20 पैसे और कारपेट रेट दो रुपये था। 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क का कवर्ड रेट 1.45 पैसे और कारपेट रेट 2.41 पैसा था। नई दरों के हिसाब से 12 मीटर सड़क की चौड़ाई का कवर्ड रेट 3.50 पैसे हो गया। 12 से 24 मीटर चौड़ी सड़क का कवर्ड रेट 3.75 पैसे और 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़क का कवर्ड रेट चार रुपये हो गया था। इस कारण गृहकर के अधिक बिल आ रहे ...