नई दिल्ली, मई 15 -- अब स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को अलग-अलग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। Oukitel ने एक ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है, जिसकी बॉडी में ईयरबड्स और वॉच फिट है, जिन्हें जरूरत पड़ने पर निकाल कर यूज किया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं Oukitel WP300 की, जिसे कंपनी ने अपने नए रग्ड स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको दो वियरेबल डिवाइस तो इन-बिल्ट मिलते ही है, इसकी बैटरी भी खास है। कंपनी का कहना है कि इसमें Galaxy S25 Ultra से तीन गुना बड़ी बैटरी मिलती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...Oukitel WP300 की खासियतफोन में मिलेगी 16,000mAh बैटरी फोन में एक मजबूत डिजाइन है, जिसे कई गैजेट के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन के रूप में काम करने के लिए बनाया गया है। शॉक, धूल और प...