नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 77 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। यह एक नया डेटा वाउचर है, जो पूरे भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। खास बात यह है कि इसमें OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट भी शामिल है। 77 रुपये का यह प्लान डेटा के बजाय OTT बेनिफिट देने पर ज्यादा फोकस्ड लगता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें यूजर्स के लिए बहुत सीमित मात्रा में डेटा बंडल किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं कि इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलेगा...जियो का नया 77 रुपये का प्लान टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो के 77 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 3GB डेटा और SonyLIV का मुफ्त OTT बेनिफिट मिलता है। यह डेटा बेनिफिट यूजर्स के लिए केवल पांच दिनों के लिए उपलब्ध रहेगा, लेकिन SonyLIV का OTT बेनिफिट 30 दिनों क...