मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। प्रधान डाकघर स्थित आधार सेवा केंद्र सहित अन्य आधार सेवा केंद्रों में लगाए गए नये सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी दूसरे दिन भी बनी रही। इससे आधार से जुड़े काम नहीं हो पाए। लोगों को शनिवार को भी निराश लौटना पड़ा। केंद्रों लोगों ने बताया कि रविवार तक इस गड़बड़ी को दूर करने जाने का दावा यूडीआईडी के बैंगलुरू स्थित मुख्यालय से किया गया है। शनिवार को उन सभी 49 केंद्रों में आधार का काम पूरी तरह से ठप रहा। ना नये आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन का निस्तारण किया गया और ना ही सुधार का काम हो सका। यह स्थिति शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बनी रही। इन केंद्रों में काम कर रहे कर्मियों ने बताया कि नये सॉफ्टवेयर में पिन कोड डालने पर आवेदन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। डाले गए पिन कोड के सही होने के बावजूद...