जामताड़ा, नवम्बर 6 -- नहीं दुरुस्त हो पाया ब्लड सेंटर का एलाइजा मशीन, खून के लिए लोग हो रहे हैं परेशान, स्टॉक शून्य जामताड़ा, प्रतिनिधि। ब्लड बैंक में रैपिड किट से खून की जांच बंद करने के सरकारी आदेश के बाद जामताड़ा जिला में खून की किल्लत हो गई है। जामताड़ा रक्त केंद्र में वर्तमान में स्टॉक शून्य है। किसी भी ग्रुप का ब्लड यहां उपलब्ध नहीं है। जरूरतमंद जो यहां खून के लिए आते हैं उन्हें अन्य जिला में रेफर कर दिया जाता है, और उन्हें अपने स्तर से ही खून की व्यवस्था करने की बात कही जाती है। आलम यह है कि कई जिंदगी यहां जूझ रही है, लेकिन ब्लड सेंटर में रक्त उपलब्ध हो इस दिशा में अब तक ठोस पहल नहीं की गई है। हालांकि पहले से खराब पड़े एलाइजा मशीन को दुरुस्त करवाने की कवायद जिला में शुरू कर दी गई है। जिन जिलों में एलाइजा मशीन नहीं है, वहां ब्लड बैंक...