फतेहपुर, मई 9 -- विजयीपुर। किशनपुर उपकेंद्र के तहत आने वाले करीब आधा सैकड़ा गांव में 40 घंटे से अधिक बीतने के बाद भी बत्ती गुल है। बत्ती गुल होने से उपभोक्ताओं को पीने के पानी के संकट के साथ ही अन्य समस्याएं उठानी पड़ रही हैं जिससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति खासा रोष दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि तेज हवाओं में पोल के गिरने के बावजूद उन्हे दुरुस्त नहीं कराया जा सका जिससे बिजली की समस्या खड़ी हो रही है। बुधवार की भोर पहर क्षेत्र में तेज आंधी के साथ होने वाली बारिश के चलते बिजली के पोल कई स्थानों पर टूट गए थे। जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गई। विभाग द्वारा टूटे पोल को 40 घंटे बीतने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है। विभागीय हीलाहवाली के चलते करीब आधा सैकड़ा गांव में 40 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद आपूर्ति बाधित नहीं हो सकी।...