लखीमपुरखीरी, अगस्त 10 -- राजापुर में एक ढाबा संचालक ने रंगदारी नहीं दी तो उसके ऊपर कातिलाना हमला हुआ। हमले में उसका सिर फट गया। हमलावर उसकी गुल्लक से बीस हजार रुपए और एक सोने की चेन लूट ले गए। घटना की तहरीर पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने तीन हमलावरों को नामजद करते हुए पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी, जानलेवा हमला और लूट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया है। शहर से सटे गांव राजापुर में रहने वाले वीरेंद्र विश्वकर्मा राजापुर पुलिस चौकी के पास एक ढाबा चलते हैं। उसका कहना है कि शुक्रवार की रात अर्पण शुक्ला निवासी आवास विकास, रोहित शर्मा निवासी आवास विकास और देव जुनेजा निवासी सुंदरपुरम अपने कुछ साथियों के साथ उसके ढाबे के पास आए। वह कुछ लोगों से रंगदारी वसूल कर रहे थे। इसके बाद वह खाना खाने के लिए उसके ढाबे पर आ गए।...