गंगापार, जुलाई 20 -- इरादतगंज चौराहे के पास शनिवार की रात ट्रक खड़ा करने के पूर्व वहां तैनात सिपाही को सुविधा शुल्क न मिलने पर सिपाही ने ट्रक के पहियों का हवा निकाल दिया। ट्रक चालक का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इरादतगंज चौराहे पर रविवार की रात एक ट्रक जिस पर केला लदा हुआ था। ट्रक चालक चौराहे पर लेकर पहुंचा पास में ही चालक का घर था। इस बीच चालक से वहां मौजूद सिपाही ने दो सौ रुपये मांगा तो चालक ने नहीं दिया और ट्रक खड़ा करके घर चला गया। इसी बीच ट्रक के पहियों का हवा निकाल दिया गया। चालक ने ट्रक को दिखाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। जिसमें चालक घूरपुर के एक सिपाही का नाम लेते हुए हवा निकालने का आरोप लगाते सुना और देखा जा रहा है। इस स...