लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर, संवाददाता। मजदूरी मांगने पहुंचे राजमिस्त्री और मजदूरों को ठेकदार और जेई ने धमकाया। आरोप है कि उन्होंने गाली गलौज की और मारपीट भी की। मजदूरों और ठेकेदार के बीच विवाद बकाया मजदूरी को लेकर हुआ था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाली के गांव महादेव अटरा निवासी छोटकन्न ने बताया कि व पेशे से राजगीरी मिस्त्री है। 15 फरवरी 24 से 15 जून 24 तक थाना खीरी के गांव मढिया मजरा बड़हरपुर में जल पम्प पर पम्प हाउस की बाउन्ड्री, पम्प हाउस व अन्य निर्माण कार्य किया। जिसमें तीन राजगीर मिस्त्री व छह मजदूरों ने काम किया। जिसकी मजदूरी करीब दो लाख रुपये हुई थी। उसने कार्य कराने का ठेका शहर के मोहल्ला शांतीनगर निवासी सागर और मीरपुर निवासी मधु से लिया था। यह कार्य उसके सहयोगी राजगीर मिस्त्री मानसिंह, महाबली, बलरा व मजदूर रिंकू, इकरा...